• महान सपने देखने वालों के महान सपने हमेशा पूरे होते हैं.
    - अब्दुल कलाम
  • इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है, क्योंकि सफलता का आनंद उठाने कि लिए ये ज़रूरी हैं.
     - अब्दुल कलाम

  • सभी प्रचार लोकप्रिय होने चाहिए और इन्हें  जिन तक पहुचाना है उनमे से सबसे कम बुद्धिमान व्यक्ति के भी समझ में आने चाहियें .
     - अडोल्फ़ हिटलर


  • हजारों खोखले शब्दों से अच्छा वह एक शब्द है जो शांति लाये.
     - भगवान गौतम बुद्ध
  • आपके पास जो कुछ भी है  है उसे बढ़ा-चढ़ा कर मत बताइए, और ना ही दूसरों से इर्श्या कीजिये. जो दूसरों से इर्श्या करता है उसे मन की शांति नहीं मिलती.
     - भगवानगौतम बुद्ध

  • चाहे आप जितने पवित्र शब्द पढ़ लें या बोल लें, वो आपका क्या भला करेंगे जब तक आप उन्हें उपयोग में नहीं लाते?
     - भगवानगौतम बुद्ध

  • सभी मनुष्य अपने स्वयं के दोष की वजह से दुखी होते हैं , और वे खुद अपनी गलती सुधार कर प्रसन्न हो सकते हैं .
     - भगवान् महावीर
  • अहिंसा सबसे बड़ा धर्म है .
     - भगवान् महावीर
  • शांति की शुरुआत मुस्कराहट से होती है.
     - मदर टेरेसा

  • यदि आप किसी व्यक्ति से उस भाषा में बात करें जो वो समझता है , तो बात उसके सर में जाती है , यदि आप उससे उसकी भाषा में बात करते हैं, तो बात उसके दिल तक जाती है.
     - नेल्सन मंडेला
  • शिक्षा सबसे शशक्त हथियार है जिससे दुनिया को बदला जा सकता है.
     - नेल्सन मंडेला
  • अच्छे कर्म स्वयं को शक्ति देते हैं और दूसरों को अच्छे कर्म करने की प्रेरणा देते हैं.
     - प्लेटो

  • अभ्यास ही सबकुछ है।
     - पेले
  • किसी बच्चे की शिक्षा अपने ज्ञान तक सीमित मत रखिये, क्योंकि वह किसी और समय में पैदा हुआ है.
     - रबिन्द्रनाथ टैगोर
  • मैं सोया और स्वप्न देखा कि जीवन आनंद है. मैं जागा और देखा कि जीवन सेवा है. मैंने सेवा की और पाया कि सेवा आनंद है.
     - रबिन्द्रनाथ टैगोर

  • हम ये प्रार्थना ना करें कि हमारे ऊपर खतरे न आयें, बल्कि ये करें कि हम उनका सामना करने में निडर रहे.
     - रबिन्द्रनाथ टैगोर

No comments:

Post a Comment